सड़क सुरक्षा के आई एम सेफ कैंपेन के तहत
झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के आई एम सेफ कैंपेन के तहत जिला झुंझुनू में 11 जनवरी से 13 जनवरी के तीन दिवस के अंतराल में विभिन्न जगह पर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। विशेषकर हेलमेट ,सीट बेल्ट , गति सीमा में गाड़ी चलाना एवं ड्रिंक करके वाहन न चलाने के फ़ायदे बताए गए। इसके साथ साथ सघन चेकिंग कर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की गई। जिसमें 577 बिना हेलमेट, 105 बिना सीट बेल्ट, 42 ओवरलोड सवारी वाहनों, 25 शराब पीकर वाहन चालन चलाने वालों इत्यादि इस प्रकार कुल 1288 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई । यह कैंपेन सतत् जारी रहेगा जिसके तहत लोगों को जागरूक बनाने के साथ साथ उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।