झुंझुनू कोतवाली पुलिस के एसआई रामपाल और कांस्टेबल सुनील व उनकी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एस आई रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू के दादावाड़ी के रहने वाले संदीप ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार आज झुंझुनू रोडवेज बस स्टैंड पर संदीप चुरु से कोई सामान की खरीद फरोख्त करने के लिए जा रहा था। जब वह रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसके पास डेढ़ लाख रुपए थे कि अचानक चार युवक आए और उसे छीना झपटी कर रुपए छीनने का प्रयास करने लगे। उसके चिल्लाने पर वहां पर तैनात कांस्टेबल सुनील व उनकी टीम ने चारों युवकों को घेर लिया मौके पर से एक युवक फरार हो गया। तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली थाना में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक आदतन अपराधी हैं। लूट और जेब तराशना जैसी वारदात करना उनका पेशा है तीनों युवक नागौर जिले के रहने वाले हैं। कोतवाली पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है एस आई रामपाल ने बताया कि झुंझुनू की और भी कई वारदातों के राज भी इससे खुलने की संभावना है।