28 अक्टूबर को सीकर में आयोजित होने वाले ब्रह्म आक्रोश महापंचायत को प्रदेश में व्यापक समर्थन मिल रहा है। ब्राह्मण समाज की जायज मांगों को देखते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी राजस्थान ने अपना समर्थन दिया हैं। सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पिंडी ने आरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा एवं आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक विजय महर्षि के नाम ज्ञापन सौंपा। सेना ने कहा कि रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रैली में जो 5 सूत्रीय मांगे रखी गई है। राष्ट्रीय परशुराम सेना सेना युवा वाहिनी की राजस्थान इकाई उसका पूर्ण रूप से समर्थन करती है एवं जब तक ब्राह्मण समाज को उनका उचित सम्मान नहीं दिया जाएगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस संबंध में परशुराम सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीडी ने अपने प्रतिनिधि जयपुर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के माध्यम से आरक्षण मंच के संयोजक विजय महर्षि को एक समर्थन पत्र सौंपा एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सीकर रामलीला मैदान में पहुंचने के निर्देश दिए।