राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय व शिक्षा विभाग झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित ग्राीष्मकालीन अभिरूचि एवं लघु उद्योग कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में शहर के विभिन्न विद्यालयों के कुल 555 छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक गर्मीयों की छुट्टियों का विभिन्न उपयोगी कौशल सिखते हुये सदुपयोग कर रहे है। शिविर प्रभारी महेश कालावत ने बताया कि शनिवार को शिविर के प्रातःकालीन सत्र में जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिविरार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कालावत ने बताया कि शिविर में कम्प्यूटर, सिलाई, विद्युत कार्य, नृत्य, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, स्पोकन इंग्लिस, पीओपी खिलौने, राखी बनाना, साँफ्ट टाॅयेज, कोट वर्क, वाद्य यंत्र, मेहन्दी, फोटो फ्रेम, गीत-संगीत के प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर मार्शल आर्ट, प्राणायाम, योगा, आपदा प्रबन्धन एवं प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किम गेम, वाइड गेम, गरम आलू, पूंछ उखाड़, पूसी बिल्ली, अजगर आया, चोर सिपाही, लंगड़ी, बोरा कूद, क्रिकेट, बैडमिंटन, भैसा कूद, म्यूजिकल चेयर, पापड़, चम्मच बैलेंस, ज्ञानेन्द्रियों के खेल आदि के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों का मनोरंजन भी किया जा रहा है। शिविर के दौरान सिखाये जाने वाले सभी ट्रेडों की परीक्षाएं होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस समारोहपूर्वक अभिरूचि शिविर में मनाया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय निबन्ध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं विभिन्न पशु-पक्षीयों के मुखोटे बनाकर तथा मानव श्रृंखला के माध्यम से आमजन को जैव विविधता संरक्षण हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।