बाघोली गांव के मौजिड़ा बांध के पास जलदाय विभाग ने सही जगह बोरिंग मशीन को टयूबवैल खुदाई पर नही लगाने पर 630 फ़ीट पर ही पहले वाले टयूबवैलों की सुरंग की हवा पास हो जाने से नाकामयाब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारीयों ने जो जगह टयूबवैल के लिए चयन की उसके पास ही 10 मीटर पर पहले का टयुबवैल लगा हुआ था। दुसरा टयुबवैल 30 मीटर पर तो तीसरा 50 मीटर ही टयूबवैल लगे होने का ध्यान ही नही दिया। अगर बोरिेग मशीन को तीनों टयूबवैलों से 100 मीटर की दूरी पर जगह चयन कर बांध के निचे टयूबवैल लगा दिया जाता तो अच्छा होता उसी जगह के पास एक टयूबवैल पहले से ही फ ुल पानी का चल रहा है। ग्रामीण किशनलाल, प्रभुलाल, सीताराम, राकेश भक्त, बनवारीलाल आदि ने बताया कि मौजिड़ा बांध के पास दूसरा टयुबवैल पहले लगे टयूबवैलों से 100 मीटर की दूरी व बांध के पास लगाने की मांग की है