चुरूताजा खबर

शहीद वीरांगनाएं सच्चे सम्मान की हक़दार है- बाजौर

चूरू, राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा है कि शहीद अपने देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करते है, उन्हें सम्मान देना एवं पूजना हमारी महत्ती जिम्मेदारी है। बाजौर शनिवार को चूरू जिले की राजगढ तहसील मुख्यालय पर शहीद सम्मान यात्रा के दौरान राजस्थान के सबसे बड़े एवं भव्य शहीद स्मारक के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना देश की सबसे बड़ी संस्था है जो देश में आने वाले हर संकट का बहादुरी से सामना कर अपने देश व नागरिकों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि जिले में 19 से 24 मई तक आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के दौरान चूरू जिले के प्रत्येक शहीद के घर जाकर राज्य सरकार द्वारा सम्मान किया जा रहा है एवं शहीद वीरांगनाओं, आश्रितों एवं उनके परिवारों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 27 जिलों में शहीद सम्मान यात्रा पूर्ण हो चुकी है एवं शहीद परिवारों की 80 प्रतिशत समस्याओं का जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर समाधान कर राहत प्रदान की गई है।  समिति अध्यक्ष ने कहा कि में कारगिल युद्ध के बाद देश में शहीदों को सच्चा सम्मान दिया जा रहा है जिसके तहत शहीद की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव में करना, परिवार को पैकेज के तहत नौकरी, शहीद के नाम विद्यालय का नामकरण एवं अन्य सुविधाएं एवं सम्मान दिया जा रहा है।  बाजौर ने कहा कि राजस्थान में लगभग 1600 सैनिक शहीद हुए है जिन्हें सम्मान देने के लिए 500 शहीदों की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है एवं 25 करोड़ रूपये की लागत से 1100 मूर्तियॉं और स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव में शुभ समारोहों के आयोजन पर ग्रामीणों को शहीद स्मारक पर जाकर नमन करना चाहिए तथा युवाओं को परीक्षा देने से पूर्व एवं घर में दुख दर्द पैदा होने पर शहीदों को याद कर सुकून एवं सकारात्मक प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने राजगढ में सैनिक कल्याण कार्यालय शीघ्र शुरू करने एवं शहीद स्मारक के सर्वांगिण विकास के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। समारोह में सांसद राहुल कस्वा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे शहीदों की मूर्तियों से प्रेरणा ग्रहण कर देश व समाज की प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं सामाजिक पर्वों के अवसर पर युवाओं को शहीद परिवार के घर जाकर सम्मान प्रदान करना चाहिए। उन्होंने शहीद स्मारक में पेयजल, पार्क एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शहीद वीरांगनाओं एवं उनके परिवारों को घर-घर जाकर सम्मान देना एवं उनकी समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए राजगढ तहसील के सैनिकों ने बहादुरी की छाप छोड़ी है। इस अवसर पर कर्नल एनएल वर्मा ने कहा कि शहीद स्मारक हर समाज के हर व्यक्ति को प्रेरणा प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने देश के शहीदों एवं उनके परिवारों को सही मायने में सच्चा सम्मान दिया है जो देश के लिए गौरव की बात है। मेजर रामकुमार कस्वा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों की घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करना शहीदों का सच्चा सम्मान है। उन्होंने राजगढ में सैनिक कल्याण कार्यालय शुरू करने की मांग की।

 

इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के सदस्य कर्नल जगदेव सिंह, कर्नल नन्दलाल वर्मा, कैप्टन धर्मपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुभाष भड़िया, राजगढ नगरपालिका चेयरमेन जगदीश बैरासरिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल रामवीर सिंह, भूतपूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button