झुंझुनूताजा खबर

जिला अभिसरण कार्य योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी

राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए

झुंझुनू, राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए गठित जिला अभिसरण कार्य योजना समिति की बैठक को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये पिलानिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके लिए सभी विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के साथ -साथ आगामी तीन माह की कार्य योजना पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान स्वास्थ्य, एनएचआरएम के साथ टीकाकरण, एएनसी, प्रसव, पीएनसी एवं रेफरल सेवाऎं, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, केन्द्र संचालन, पर्यवेक्षण, फण्ड उपलब्धता, जन आंदोलन, बीराजी टे्रनिंग, चलो चले आंगनबाडी केन्द्र अभियान, आंगनबाडी केन्द्रों की जानकारी आदि पर चर्चा की गई। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सहायक निदेशक पवन कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ नरोतम लाल जांगिड, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, विनीता श्रीवास्तव, मगन कंवर शेखावत, मुकेश, एसबीपी ईशिता, संजीव महला, मुखराम, अजय चौधरी, विजेन्द्र सिंह , हेमन्त पूनियां सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button