जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि 30 जुलाई से पूर्व चूरू मेडिकल कॉलेज के ग्राउण्ड फ्लोर एवं हॉस्टल का कार्य पूर्ण करें ताकि 1 अगस्त 2018 से कॉलेज का संचालन शुरू हो सके। जिला कलक्टर शनिवार को चूरू मेडिकल कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कॉलेज के प्रोजेक्ट मैनेजर करीमुल्लाह को निर्देशित किया कि वे श्रमिक संख्या बढ़ाकर आगामी एक सप्ताह में कॉलेज का कोरिडोर, ग्राउण्ड फ्लोर, लेक्चर हॉल, हॉस्टल एवं 5 लैब का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फायर फाईटिंग, विधुत, पेयजल, फॉर सिलिंग के कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदारों से कहा कि वे आपसी समन्वय रखते हुए कार्य को गति दें ताकि निर्धारित समय सीमा में कॉलेज का संचालन किया जा सके। उन्होंने बेसमेंट, लेबर रूम, लैब, लेक्चर हॉल, ग्राउण्ड फ्लोर का निरीक्षण करने के बाद ठेकेदारों से कहा कि वे 30 जुलाई से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि एक अगस्त से कॉलेज में पढाई का कार्य शुरू किया जा सके। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शरद जैन, डॉ. एफ.एच.गौरी, प्रोजेक्ट मैनेजर करीमुल्लाह, चिकित्सा अधिकारी सहित कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार उपस्थित थे।