रानोली पुलिस के हैड कांस्टेबल सांवताराम पर गोली चलाने के मामले में वांछित अपराधी हेमन्त जाट को शनिवार को रानोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आर्म्स एक्ट में मुल्जिम हेमन्त जाट वांछित था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप, रानोली थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने टीम गठित कर मुल्जिम हेमन्त के छुपने के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। इस दौरान मुल्जिम हेमन्त जाट को कनवारी चुरू से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में हेमन्त जाट ने अपने साथी सुभाष खर्रा के साथ मिलकर सीकर, श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी, खण्डेला, रानोली में अपहरण, लूट की वारदात किया जाना स्वीकार किया है। मुल्जिम हेमन्त जाट व सुभाष खर्रा से लूटे गये वाहनों तथा हथियार की खरीद के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है। ये दोनों शातिर किस्म के चोर है। इन दोनों के द्वारा कस्बे से वाहन किराये पर लेकर, चालक को सुनसान जगह पर बंदी बनाकर बीहड या जंगल क्षेत्र में किसी पेड़ या खंभे के बांधकर वाहन लेकर भाग जाते थे।