चुरूशिक्षा

चूरू में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) योगेन्द्र कुमार पुरोहित व पूर्णकालिक सचिव राजेश कुमार दड़िया के निर्देशानुसार गुरुवार को विश्व महिला दिवस पर झुंझुनूं जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रिटेनर अधिवक्ता सांवरमल स्वामी ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली विधिक सहायता तथा महिला सहायता क्लीनिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुये कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखें। उन्होंने पाॅलिथीन कैरी बैग के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। शिविर में अधिवक्ता रामेश्वर प्रजापति ने कहा कि महिलायें स्वयं अपने अधिकारों को पहचाने। उन्होंने महिला दिवस के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि आज महिलाएं अबला नहीं है। रिटेनर अधिवक्ता सन्तलाल सारण ने राज. पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं पालनहार योजना के बारे में जानकारी दी। पीएलवी सुमन चैधरी ने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहने का आह्वान किया। पीएलवी विजयलक्ष्मी ने बच्चों के मैत्राीपूर्ण एवं संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर आनंद सिंह ने चाईल्ड हेल्पलाईन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी हो तो टोल फ्री नम्बर 1098 पर अपनी समस्या दर्ज करवायें। शिविर की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती गुड्डी देवी ने महिलाओं के सेंटर पर होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पीएलवी मयंक अग्रवाल, पूनम कंवर, फरीदा खान, पिंकी कुमारी, पूनम सैनी, आशा मीणा व लक्ष्मी सिद्ध आदि सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button