झुंझुनूताजा खबर

ग्राम पंचायत त्योंदा के रामपुरा को सुकन्या व बीमा ग्राम घोषित

शिमला[अनिल शर्मा] ग्राम पंचायत त्योंदा के ग्राम रामपुरा को भारतीय डाक विभाग द्वारा सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम व सम्पूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया है। डाकघर रामपुरा में बुधवार को त्योंदा सरपंच अलबाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  चैनसिंह सहायक अधीक्षक डाक झुंझुनू थे। कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि  सुमित सैनी निरिक्षक खेतड़ी नगर, आर एन शर्मा, आशीष भास्कर व सोमवीर मेल ओवरसियर थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैनसिंह सहायक अधीक्षक ने कहा कि आज रामपुरा ग्राम की सभी10 वर्ष तक की बालिकाओ के सुकन्या समृद्धि खाते खोलकर सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम घोसित किया गया है। तथा ग्राम के सभी घरों में ग्रामीण डाक जीवन बीमा कर ग्राम को सम्पूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया है। ये दोनों ही योजनाए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विनियोजित योजनाएं हैं। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताया तथा इस कार्य को सफल बनाने के लिए शाखा डाकपाल  लक्ष्मी शर्मा व डाक अधिदर्शक सोमवीर व आशीष भास्कर का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमित सैनी ने कहा कि डाक विभाग ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताया। इस अवसर पर त्योंदा सरपंच अलबाद सिंह व लक्ष्मी शर्मा साखा डाकपाल को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। समारोह में अनेक महिला व पुरुष मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button