झुंझुनूताजा खबर

जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-2 को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित

झुन्झुनूं जिले की जिला स्तरीय अग्रणी संस्था मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का दूसरा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-2 आयोजन 10 फरवरी को थ्री डाॅटस स्कूल में आयोजित किया जायेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज में शैक्षिक जागरूकता तथा समाजिक प्रगति को बढावा देकर जिले एंव राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना है। उक्त सम्मान समारोह में सर्व मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विधार्थियों,हाफिज-ए-कुरान तथा जिनका 2018 में केन्द्रिय एंव राज्य सेवा में चयन हुआ है। उनका सम्मान किया जाएगा जिसमें लगभग 363 प्रतिभाओ को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। फ्रंट के उपाध्यक्ष एम.डी चोपदार ने बताया कि आगाज-2 में पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्तें रजी, अल्पसंख्यक एंव वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद राजस्थान के मुस्लिम विधायक आमीन खान, जाहिदा खान, दानिष अबरार, सफिया खान, हाकम अली खान, रफीक खान,आमीन कागजी और वाजिब अली बतौर अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम के शिरकत करेंगे। फ्रंट के सचिव अब्दुल मजीद कुरैशी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले सभी नव निर्वाचित विधायक, सांसद, पूर्व विधायक,राजनैतिक हस्तियां,प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यक्रता समारोह में आएंगे। फ्रंट के अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहीम खान ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार एक नवाचार को भी जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत जिले के गरीबों के डाॅक्टर कहलानें वाले स्वर्गीय डाॅ. जै.सी. जैन की याद में चोपदार परिवार ट्ठारा प्रतिवर्ष सम्मान समारोह में 11000 हजार रूपये एंव स्मृति चिन्ह को पुरूस्कार के तौर पर दिया जायेगा। इस अवसर पर फ्रंट के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button