झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला प्रशासन , जिला युवा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीययुवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव-2019 का आयोजन शहीद कर्नल जे.पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल व विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव मधु हिसारिया,मण्डल मुख्य आयुक्त विजय शंकर आचार्य, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर दिलिप कुमार माथुर एवं मुम्बई के हास्य कलाकार ख्याली के आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारो की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करना हैं। प्रतियोगिता में जिलें के 170 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा इस प्रतियोगिता में सामूहिक लोक नृत्य में बुहाना की मनिषा एण्ड पार्टी , सामूहिक लोक गायन में नवलगढ़ की रोनक एण्ड पार्टी, नाटक में अलसीसर की पूजा एण्ड पार्टी एकल गायन की नवलगढ़ की अमृता, चित्रकला में सूरजगढ़ की कनक ताम्रकर, आषुभाषण में चिड़ावा की पूजा शर्मा, हारमोनियम में चिड़ावा के लक्ष्मण सिंह, कत्थक में सूरजगढ़ की पूजा, ओडिसी में खेतड़ी का मोहित, भरतनाट्यम में सूरजगढ़ स्मृति एस दंडीन, कचिपुरी में सूरजगढ़ की एन.वेदा संहिता, सितार में सूरजगढ़ की के.अन्नया कीर्ति,तबला में झुंझुनूं के राणा ठाकुर विजय सिंह, सारंगंी में उदयपुरवाटी के ग्यारसी लाल गुर्जर, भपंग में चिड़ावा के लक्ष्मण सिंह प्रथम स्थान रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व कला रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सचिव व सी.ओ. स्काउट महेश कुमार कालावत ने बताया कि प्रथम स्थान विजेताओं को जयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेगें। इस दौरान स्काउट गाइड रैली के संभागियों सहित 2000 युवाओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर मुम्बई के हास्य कलाकार ख्याली ने अपनी हास्य अदाओं से सबका मन मोह लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button