जिला मुख्यालय पर नये स्वयंसेवकाें का नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन किया जाएगा, जो स्वेच्छा और अवैतनिक हैसियत में सेवा करेंगे। नामांकन हेतु इच्छुक ऎसे अभ्यर्थी जिनका आचरण उत्तम हो व आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो, वे 21 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से 3ः30 बजे तक अपना आवेदन स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम, झुंझुनू में उपस्थित होकर निर्धारित दस्तावेजों के साथ पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांतानुसार कर सकते हैं। नियंत्रक व जिला कलक्टर नागरिक सुरक्षा रवि जैन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियाें को आने जाने का तथा नामांकन के बाद प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित मानदेय के अतिरिक्त किसी तरह का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। आवेदक को अपने साथ पासपोर्ट साईज की 1 फोटो, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, अंकतालिका, टीसी, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (कम से कम प्राथमिक स्तर), झुंझुनू जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र लाना होगा। भूतपूर्व सैनिकों, गोताखोर, तैराक, दो वर्ष पुराने भारी वाहनचालक लाईसेंस, एनसीसी-सी प्रमाण पत्र धारकों, एनएसएस एवं स्काउट गाईड्स के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।