सूरजगढ़ [के के गाँधी ] दिल्ली से आ रहे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके भेंट कर स्वागत किया। मंत्री के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, पूर्व वाईस चेयरमैन विश्वनाथ पुजारी, पूर्व चेयरमैन पार्वती देवी, रमेश पायल ढ़ाढोत, महेश जांगिड़, विकास सैनी ढ़ाणा, भरत बोहरा बुहाना, कृष्ण कुमार खांदवा, भाजपा नेता तंन्मय अहलावत, महामंत्री संतोष कुमावत, महपालवास सरपंच रणवीर नाडा, पंस विनोद शर्मा, सुनिल पालीवाल, दिनेश बिलोटिया, उम्मेद कुमावत, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, संतोष अहलावत जिन्दाबाद के नारे लागए।
-रेल सेवा में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन
इस दौरान सांसद ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा को गाड़ी संख्या 14021/14022 को नियमित करने व इस गाड़ी का नाम सैनिक एक्सप्रेस करने, बिसाऊ रेल्वे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा पुन: बहाल करने, गाड़ी संख्या 14715/14716 को लोहारू तक चलाने, इंदौर बीकानेर महामना गाड़ी को बिसाऊ स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव करने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पहले स्टेशन पहुंची रेल्वे डीआरएम सौम्या माथुर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला व्यापार संघ के अघ्यक्ष एंव भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता ने मंत्री को सीकर से दिल्ली रेलसेवा नियमित करने, लुहारू से सीकर तक पेंसेजर शुरू करने, सीकर से हिसार वाया लुहारू सादुलपुर रेल चलने, गंगानगर सादुलपुर लुहारू झुंझुनूं सीकर तक बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा ज्ञात रहें गुप्ता पूर्व में भी रेल समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व मंत्रियों से मुलाकात कर चुके है।