झुंझुनूं, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर ने कहा हैं कि जिन शहीदों नें देश की रक्षा के लिए खून बहाया है उनकी याद में रक्तदान करना पुण्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा की जब किसी का खून दूसरे के काम आए तो इससे बढकर रक्त दाता के लिए खुशी की बात क्या होगी। हमें शहीदों की याद को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए ऎसे आयोजन हर साल किए जाने चाहिये। वे बुधवार को जिला मुख्यालय पर शहीद इन्द्र सिंह सैनी की पांचवी पुण्य तिथि पर उनके मूर्ति स्थल पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 16 कैवलरी रेजीमेंट के वीर शहीद इन्द्र सिह सैनी के 5 वें शहादत दिवस पर शहीद स्मारक झुंझनूं पर श्रद्धांजलि सभा व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री प्रेमसिह बाजौर थे। खेतङी विधायक पूरणमल सैनी,सभापति सुदेश अहलावत, उपजिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन सचिव एम डी चौपदार, भाजपा नेता रवि सैनी नवलगढ़, छात्रासंघ अध्यक्ष सोनू सैनी, छगनलाल धूपिया, विश्वभर पुनिया, कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी, बुद्धराम सैनी, अनोखा सैनी, चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने स्वागत भाषण व शहीद इन्द्रसिह की जीवनी पर प्रकाश डाला।
समारोह में खेतड़ी विधायक पूर्णमल सैनी ने कहा कि शहादत देने का अवसर विरलों को ही मिलता हैं। शहीदों एवं उनके आश्रितों को हमेशा मान सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह बाजौर ने पहले तो पूरे राजस्थान में शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के घर-घर जाकर उनके आश्रितों का मान सम्मान किया हैं, और अब वे जिन शहीदों की मूर्तियां नहीं बनी हुई हैं। उनकी मूर्तियां बिना किसी भेदभाव के अपने खर्चे से बनवाकर एक इतिहास रच रहे हैं।
समारोह को उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, विनोद कुमार झाझडिया, सभापति सुदेश अहलावत एवं राजपाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों को सच्ची श्रदांजलि तभी मानी जाएगी जब युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढेंगे। इन्होंने कहा कि बाजौर ने अपने पैसे से मूर्तियां बनवाकर एक मिशाल कायम की हैं तथा शहीद की पुण्य तिथि पर रक्तदान करना भी अपने आप में एक नई शुरूआत हैं। वक्ताओं ने कहा कि जहां झुंझुनू जिले की सेना में सर्वाधिक भागीदारी हैं, वहीं शहादत में भी यह जिला देश में सर्वाेपरी स्थान बनाए हुए हैं। इससे पूर्व प्रेम सिंह बाजौर एवं अन्य अतिथियों ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और रक्तदान शिविर की शुरूआत भी की। शहीद के बड़े भाई बजरंगलाल सैनी एवं बगड़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने सभी का घन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एल के शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. रामपाल जयपुर द्वारा किया गया था।
जिसमे युवाओं ने 171 यूनिट रक्तदान किया।