अपराधझुंझुनूताजा खबर

जिंदा कारतुस पाएं जाने वाले आरोपी को भेजा जेल

खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] मानोता कलां की सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी के दौरान मंगलवार को जिंदा कारतुस पाएं जाने पर गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि दो दिन पहले हुई लूट की वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मानौता कलां गांव सरकारी छात्रा स्कूल के पास नाकाबंदी कर रखी थी इसी दौरान कॉपर की तरफ से दुधवा निवासी चुन्नीलाल (19) पुत्र दाताराम गुर्जर बाईक पर आ रहा था जिसके पास से दो जिंदा कारतुस मिले थे। साथ ही बाईक पर भी आगे पीछे नंबर भिन्न भिन्न थे। इस संबंध में आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पुछताछ में सामने आया कि वह हरियाणा का मोस्ट वांटेड विरेंद्र गौठङी गैंग का सदस्य है। आरोपी ने बताया कि वह एक साल पहले ही विरेंद्र गौठड़ी की गैंग में शामिल हुआ था, जिंदा करातुस के बारे में बताया कि विरेंद्र से छुप कर कारतुस उठा कर लिया था, कारतुस को अपने पास रखने के लिए। थानाधिकारी ने बताया कि चुन्नीलाल बारहवीं तक पढ़ाई की। कुछ समय पूर्व किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जाने से वह वीरेंद्र गौठड़ी के पास नही गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button