झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कानून के साथ बच्चों के सच्चे हितेषी है एएसपी विरेंद्र कुमार – प्रधान मनीषा गुर्जर

खेतड़ी [हर्ष स्वामी ] शहीद राजेंद्र कुमार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल कालोटा में बुधवार को भामाशाहों की ओर से बच्चों को खेल व अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा, भामाशाह सुरेश कानोडिया, बीईईओ रूपेंद्र सिंह, उपसरपंच मंजूदेवी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार सिराधना ने की। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी की जनता को गर्व होगा की एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा यहां अधिकारी नही बल्कि बच्चों के हितैषी बनकर आए है। एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा कानून के साथ बच्चों के सच्चे हितैषी भी है। एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि उनके मन में इच्छा थी कि बच्चों को पढाई के क्षेत्र में ओर बेहतर बनाया जाए। इसके लिए उन्होनें शिक्षा का स्तर व लगन को देखते हुए बच्चों को 80 प्रतिशत व 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को नकद ईनाम देकर सम्मानित करने का चेलेंज दे दिया। उन्होनें बताया कि उनके चेलेंज को सबसे ज्यादा छात्राओं ने स्वीकार किया तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र व अपने गांव का नाम रोशन किया। भामाशाह सुरेश कानोडिया ने कहा कि बेहतर शिक्षा प्राप्त करने व अपने परिजनों का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आज का युग शिक्षा का युग है इसमें कठिन मेहनत करने वाले सफलता को प्राप्त करते है। कार्यक्रम के दौरान एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा व भामाशाह सुरेश कानोडिया ने बच्चों को खेल व अध्ययन सामग्री वितरित की। भामाशाह सुरेश कानोडिया ने स्कूल के विकास के लिए 21 हजार रूपए नकद देने व हीरालाल पहलवान ने चारदिवारी के लिए 20 प्रत्थरों की ट्राली देने की घोषणा की। इस मौके पर रतनलाल, बहादूर मल, रामअवतार, मनीराम, किशोर, विश्वनाथ, मंजीत सिंह, नौरंगलाल, सुनिता देवी ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button