खेतड़ी [हर्ष स्वामी ] रामकृष्ण मिशन परिसर में बुधवार को शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए व्याख्यान की 125 वी वर्षगांठ पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि स्वामी सुखानंद महाराज रामकृष्ण मिशन पटना थे। विशिष्ट अतिथि स्वामी यज्ञधरानंद महाराज रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ हावड़ा, ओमप्रकाश वर्मा, रविशंकर शुकला रायपुर, सुधीर कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक सीरी पिलानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन सचिव आत्मनिष्ठानंद महाराज ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने कहा कि खेतड़ी के कण-कण में स्वामी विवेकानंद बसे है क्योकि आज से 125 वर्ष पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां से ही गए थे , उस समय उन्होनें पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराया था । सीरी वैज्ञानिक सुधीर कुमार ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि मनुष्य में ईश्वर का निवास होता है। वह विकास त्याग, तपस्या से किया जा सकता है। स्वामी जी ने जो सपना देखा था उन्होनें उसको पूरा किया तथा आत्मा पर विश्वास होना चाहिए। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने रामकृष्णदेव व शारदा माता, स्वामी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र की 17 स्कूलों के एक हजार बच्चों ने भाग लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व लघु नाटिका कर दर्शको का मन मोह लिया। इस मौके पर एएसपी विरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी, अशोक सिंह शेखावत, निर्भयराम शास्त्री, महावीर प्रसाद, मंजू प्रतिभा, राधेश्याम जांगिड,बजरंगलाल शर्मा, वेदप्रकाश आदित्य, डा. राकेश, डॉ. राधेवंद्र, जीतसिंह, चंदा कुमावत, पुजा मीणा, बिंदू, नेहा, रामस्वरूप सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रमाकांत ने किया तथा अशोक सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।