खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी की छात्रा पंधाल ने कुश्ती रैंकिंग सीरीज में जीता रजत

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन व प्रेजीडेंट ने विजेता खिलाडी को दी शुभकामनाएं

झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स प्रथम वर्ष छात्रा अंतिम पंघाल ने हंगरी के बुडापेस्ट कुश्ती रैंकिंग सीरीज में देश के लिए रजत पदक जीता। प्रतिभाशाली पहलवान की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि पेरिस में प्रस्तावित ओलंपिक खेलों में छह भारतीय पहलवान कोटा हासिल कर चुके हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी की छात्रा अंतिम पंघाल भी शामिल है। हंगरी के बुडापेस्ट कुश्ती रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की दावेदारी पेश कर रही अंतिम पंघाल ने फाइनल में जगह बनाई और रजत पदक जीता। इस जीत का अंतिम को पेरिस ओलंपिक में खिलाडियों को दी जाने वाली वरीयता में लाभ मिलेगा। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने अंतिम पंघाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि देश की सबसे कम उम्र की अर्जुन अवार्डी अंतिम पंघाल ओलंपिक में स्वर्णिम सफलता हासिल कर यूनिवर्सिटी, अपने परिवार और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी। कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार व खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार ने भी यूनिवर्सिटी छात्रा अंतिम पंघाल की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

Related Articles

Back to top button