बाघोली, जोधपुरा से बाघोली जाने वाला वर्षो पुराना कटानशुदा रास्ते को दस दिन से ढ़ाणी के लोगो द्वारा पत्थर डालकर बंद करने से आवागमन बाधित हो रहा है। ढ़ाणी व अन्य लोगो को इस रास्ते से जाने -आने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस कटानशुदे रास्ते का पाच महिने पहले रास्तें को सकड़ा करने की शिकायत पर प्रशासन जाब्तामय मोके पर आकर रास्ते का सीमा ज्ञान कर अक्रिमण हटा दिया था। रास्ते की कही तो 18 फीट कही 22,24 फीट तक चौड़ाई निकली थी। इस रास्ते पर फिर प्रभावशाली लोगो ने पत्थर डालकर पूर्णतया बंद कर दिया। शिकायत के बाद पटवारी रमेश सैनी मोके पर पहुँचकर लोगो को रास्ता खोलने के लिए कहा था उसके बाद भी रास्ते पर पत्थर नही हटाये गये है। उदयपुरवाटी तहसीलदार औंकारमल मूंड का कहना है कि दो दिन की छुट्टी होने से अब सोमवार को मोके पर पहुंकर रास्ता खुलवा देगें।