अभी तक हुए 89 नव प्रवेशित बच्चों का किया स्वागत
कस्बे में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल में आज शुक्रवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्या किरण सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम लक्ष्मीकांत शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभी तक हुए कुल 89 नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, रघुवीर प्रसाद, महेंद्र शास्त्री, श्री राम सैनी, ओमप्रकाश एडवोकेट, ख्यालीराम सैनी, राजेंद्र प्रसाद, जयसिंह, विशाल सहित संपूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नव आगंतुक बच्चों के अभिभावकों ने इस विद्यालय को बच्चों के प्रवेश के लिए चुना इसके लिए वो बधाई के पात्र है तथा शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री ने कहा कि बच्चे का सर्वांगीण विकास जरूरी है इसके लिए उन्होंने एकेडमिक और नॉन एकेडमिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर स्कूल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सभी पधारे हुए अतिथियों, नव आगंतुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान तकनीकी के युग में विद्यालय के छात्रों को नवीनतम तकनीक द्वारा शिक्षा देने एवं विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने हेतु सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध है।