अपराधझुंझुनूताजा खबर

चाकू से हमला इलाज के दौरान जयपूर में मौत

हत्या का मामला दर्ज

गुरूवार शाम को ताऊ के बेटे से मिलने बंधे के बालाजी जा रहे इंदिरा नगर निवासी एक युवक पर 10-15 युवको ने जानलेवा हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान जयपूर में मौत हो गई। जिसका पता चलने पर मृतक के परिजनों और पड़ोसियों की आज कोतवाली में भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस सम्बन्ध मे मृतक के मामा बाबूलाल दायमा निवासी गुढागौडजी ने सूफियान उर्फ बोदिया, नदीम उर्फ वांटेड, मीटू, गुनगुन, बीलू, सरफराज, समीर भाटी, अन्नू, वाहिद कुरैशी, उम्मेद कुरैशी, आदील, साहीद, आमान व अन्य लोगो पर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रिर्पोट में बताया कि गुरूवार शाम को उसका भांजा पवन चावला निवासी इन्दिरा नगर झुंझुनूं अपने ताऊ के लडके राहुल चावला व प्रीतम चावला के साथ बंधे का बालाजी में मेला देखने के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में आस्था हॉस्पिटल के पास पहले से ही घात लगाये बैठे आरोपियो ने पवन, राहुल व प्रितम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर पवन चावला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे पवन चावला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया जहा से हालात गंभीर होने पर जयपूर रैफर कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान गुरूवार देर रात जयपुर में मृत्यृ हो गई। इसके अलावा हमले में राहुल व प्रीतम को चोट आई है जिनका मेडिकल करवाया गया है। मृतक पवन चावला अविवाहित था तथा जयपूर मे निजी कॉलेज में अध्ययनरत था। मां बाप ओर भाई विदेश में रहते है। वही मामले की जांच कर रही सिटी सिओ ममता सारस्वत ने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी सुफियान उर्फ बोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियो की तफ्सीश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button