राजपूत समाज का
जिले के धोद थाना इलाके के नागवा गांव में दुल्हन अपहरण मामले में 2 दिनों से राजपूत समाज का धरना उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा और श्री राष्ट्रीय करणी सेना के संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व में राजपूत छात्रावास के सामने जारी है, कल से ही राजपूत समाज के लोग प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं । आज दूसरे दिन उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा और सुखदेव सिंह गोगामेडी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं । सुखदेव सिंह गोगामेडी ने बताया कि हमारी दुल्हन को उठाकर ले गए हैं लोकतंत्र में इस तरीके की घटना उनके समाज की इज्जत पर डाका जिसे राजपूत समाज किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज का समय और मांगा है अगर आज शाम तक दुल्हन को बरामद और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कल से राजपूत समाज आर-पार की लड़ाई लड़ेगा और इसके लिए प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी। गोगामेडी ने कहा कि राजपूतों ने हथियारों को घर में रखा है, लेकिन चलाना नहीं भूले हैं। राजपूतों के साथ इस तरीके की घटना हुई तो राजपूत हथियार उठाने में समय नहीं लगाएगा। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है । राजपूत समाज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकता है । 16 अप्रैल को नागवा गांव से दुल्हन बनकर जा रही दो बहनों की गाड़ी को रोककर कुछ बदमाशों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ की और दोनों से मारपीट कर एक दुल्हन हंसा को उठाकर ले गए । उसके बाद से ही रात को समाज के लोग आक्रोशित हैं, आंदोलन कर रहे हैं । इस मामले में दुल्हन की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास भी कर चुके हैं, वहीं इस घटना के विरोध में आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर में भी राजपूत समाज के लोग डीजीपी से मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं । पुलिस ने अपहरण में सहयोग करने के आरोप में धोद थाना पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है वहीं पुलिस दुल्हन और आरोपी अंकित की मोबाइल लोकेशन बेस पर ट्रेस आउट कर बरामदगी के प्रयास कर रही है । लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं हुई है। पुलिस की कई टीमें राजस्थान और राजस्थान के बाहर कई राज्यों में दोनों की तलाश कर रही है। आंदोलन के चलते प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ता भी धरना स्थल पर तैनात किया हुआ है।
दुल्हन का नहीं लगा कोइ सुराग जिले के धोद थाना इलाके के नागवा गांव से विदाई के बाद दुल्हन के अपहरण का मामले में अभी तक मुख्य आरोपी अंकित और दुल्हन का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह, राजेश बगडिया और अशोक रेवाड नाम के युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये इन युवको से कड़ी पूछताछ करने मे जुटी है। वहीं मुख्य आरोपी अंकित और दुल्हन की तलाश में कई टीमे बना कर राजस्थान और राज्स्थान के बाहर तलाश की जा रही है।