ताजा खबरनीमकाथाना

रामनवमी के उपलक्ष में हुआ मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन

झड़ायां बालाजी मंदिर परिसर में लगे कुश्ती मेले में पहलवान ने आजमाए दांव, देर रात तक रहा पहलवानों का रोचक मुकाबला

मेले के दौरान कुश्ती दंगल में प्रसिद्ध पहलवानों ने आजमाये दांव

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी ग्राम पंचायत में स्थित झड़ायां बालाजी मंदिर में वार्षिक मेला, विशाल भंडारा, कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के मेला संयोजक मदनलाल भांवरिया एवं प्रबंधक श्री श्री 108 महंत सीताराम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी महाराज का वार्षिक मेला रामनवमी के उपलक्ष में विशाल मेला, कुश्ती एवं भंडारा बुधवार को संपन्न हुआ। मेले में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं ने बालाजी धाम में बजरंगबली महाराज के दर्शन कर घर, परिवार व अपने जीवन में खुशहाली की मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी बाबा के मन्नत लेकर आता है उसका मनवांछित कार्य पूर्ण होता है। साथ ही देश के हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए प्रसिद्ध पहलवानों कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विजेताओं ₹51 से ₹21000 तक का बजरंग धाम सेवा समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया। मंदिर के महंत ने प्रातः बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया गया। जिसके बाद भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मेला कमेटी के आशीष जांगिड़ ने बताया कि श्याम म्यूजिक कंपनी एवं आरके म्यूजिकल ग्रुप पार्टी द्वारा गायक कलाकार लोकेश जिंदोलिया व राकेश शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान हनुमान प्रसाद यादव, हरिनारायण लांबा, हेमराज गुर्जर, मंगलचंद कसवा, अंकित कुमार, पंकज कुमार, सुभाष लांबा, विकास जांगिड़, रामावतार, लक्ष्मण जांगिड़, सुनील जांगिड़, वीरेंद्र सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button