श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में हो रहा है वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन
झुंझुनू , झुंझुनू के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में छः दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) 2024-25 का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज 19 अक्टूबर को और समापन 24 अक्टूबर को होगा। आपको बता दें कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की तरफ से वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा। जिसमें पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय विश्विद्यालय संघ के ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ बलजीत सिंह शेखों होंगे।
प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को मिली है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी का उद्घाटन समारोह आज सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा।
आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया के इस टूर्नामेंट को लेकर विभिन्न कमिटियों का घटन किया गया है तथा टूर्नामेंट की तैयारी सुचारू रूप से की गई हैं। इस पुरुष वर्ग के वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र की कुल 108 यूनिवर्सिटी के लगभग 1300 कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल चार पूल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में पिछले वर्ष के वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट की टॉप चार टीमों को सुपर सीडिंग दी गई है। ये चार टीम चारों पूल की विजेता टीमों के साथ सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।
सुपर सीडिंग वाली चार टीम निम्न हैं:
- कोटा यूनिवर्सिटी, कोटा
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
- श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने इस कबड्डी प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।