चुरूताजा खबर

पेयजल चोरों के खिलाफ राजगढ़ में प्रभावी अभियान

चूरू, पेयजल की चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ राजगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है। जलदाय विभाग द्वारा शुक्रवार को अनेक अवैध कनेक्शन काटे गए। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीक ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में अवैध कनेक्शन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनधारी अपना जल संबंध शीघ्र हटा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पारीक ने बताया कि राजगढ़ शहर में जलदाय विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मिनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों के साथ गठित टीम के द्वारा अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 20 अवैध कनेक्शन हटाये गए हैं तथा 5 कनेक्शनों को नियमित किया गया है। शहीद भगत सिंह चौक के पास मैन डीआई लाईन में अवैध कनेक्शन का विच्छेद करते हुए भविष्य में अवैध कनेक्शन ना करने के लिए पाबंद किया गया है। शहर राजगढ़ के अन्य कॉलोनियों, वार्डो में भी आगामी दिवसों में अवैध कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीख ने बताया कि अभियान के दौरान मौके पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध कनेक्शन काटने में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उस व्यक्ति पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा राजगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराया जाएगा। पानी चोरी पकड़े जाने पर भारी जुर्माना के साथ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी शहरवासियों से अवैध कनेक्शन काटने व विभाग स्तर पर पूर्व में जारी कनेक्शनों को नियमानुसार सही करने में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button