भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के लिये चुनाव प्रचार 5 दिसम्बर 2018 को सांय 5 बजे समाप्त हो जायेगा। इसके साथ ही बाहरी राजनैतिक व्यक्तियों एवं वाहनों को निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिबंधित किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी झुंझुनू दिनेश कुमार यादव ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद जिले में रजिस्टर्ड वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने हेतु उनके द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायें। संदिग्ध वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की जाये साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार में आये बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को भी निर्वाचन क्षेत्रों से बाहर भेजने की कार्यवाही अमल मे लायी जावे। इसके लिये होटल, सामाजिक भवनों , धर्मशालाओं , गेस्ट हाउस आदि की चैकिंग की जाकर यह सुनिश्चित किया जाये कि ऎसे किसी व्यक्ति का यहां ठहराव नहीं हो जो निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं हो।