झुंझुनूताजा खबर

प्रधानमंत्री सिर्फ सूट-बूट के लोगों से मिलते हैं – राहुल गांधी

सूरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, शैलेजा कुमारी, अविनाश राय खन्ना सहीत कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बावलिया बाबा की फोटो भेंट कर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा झुंझुनंू वीरों की धरती है, देश की सेना में यहां के जवान रक्षा करते हुए कुर्बान हो जाते हैं जब सेना की बात चलती है तो झुंझुनंू का नाम सबसे पहले लिया जाता है। प्रधानमंत्री व वसुंधरा देश की बात करते हैं, सेना की बात करते हैं, क्रांति की बात करते हैं लेकिन उन्होंने ही किसान, मजदूर, महिला व सेना के जवान सहित देश की जनता का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा सिर्फ 15 धनाढ्य लोगों का माफ कर दिया जबकि किसानों का एक रूपया भी माफ नहीं किया। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं किसान भविष्य की ओर देख रहा है लेकिन मोदी को किसानों के दर्द मालूम ही नहीं, प्रधानमंत्री सिर्फ सूट-बूट के लोगों से मिलते हैं और अपने चहेते उद्योगपतियों का कर्जा माफ करते हैं। अगर राजस्थान में सरकार आती है तो 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। वसुंधरा व प्रधानमंत्री को युवाओं की चिंता नहीं है राजस्थान में 4 युवाओं ने आत्महत्या कर ली। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन रोजगार नहीं दिया तो युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हुए है। राजस्थान सहित देश का युवा घबराया हुआ है अब हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे युवाओं को घर के पास रोजगार मिल जाएगा जो भी किसान बोएगा उसी की यूनिट वहां पर लगा दी जाएगी जिससे किसानों को सामान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो। यूपीए शासन में 126 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए फ्रांस से 526 करोड़ में सौदा हो रहा था वहीं सौदा अब सोलह सौ करोड़ में हो रहा है वह भी ऐसे लोगों को बनाने का समझौता किया जिसको कभी इस लाइन का अनुभव भी नहीं है। भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दरकिनार करते हुए अपने चहेते अनिल अंबानी को इसका ठेका दिया 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी की जेब में डाला है, यह सब बातें फ्रांस के राष्ट्रपति ने कही है अब तो हिंदुस्तान का चैकीदार भी चोर हो गया। अच्छे दिन आने की बात कहकर चुनाव जीत लिया लेकिन अब अच्छे दिन कहां है न भ्रष्टाचार मिटा न ही यवाओ को रोजगार मिला।
झुंझुनंू के मुद्दों पर भी बीजेपी को घेरा -स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस राज में शुरू हुई आर्मी स्कूल, स्पोट्र्स स्कूल, नेशनल हाईवे जैसे कार्य शुरू हुए थे भाजपा ने नहीं किए हमारी सरकार आएगी तो इनको पूरा करेगी, बुहाना में सरकारी कॉलेज को भी खोला जाएगा
कुंभाराम नहर योजना पर राहुल गांधी की फिसली जुबान -राहुल गांधी ने जब कुंभाराम नहर के बारे में बोलते हुए कह रहे थे कि 955 करोड़ रुपये की योजना कांग्रेस राज में शुरू हुई थी तो उनकी जुबान फिसल गई और उस योजना को कुंभकरण योजना बोल कर बताया लेकिन तुरंत ही अशोक गहलोत ने बताया कि यह कुंभाराम नहर योजना है तब दोबारा कुंभाराम नहर योजना बोलकर भाषण दिया।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में भाजपा शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा 5 साल का निपुण शासन रहा है। वसुंधरा राजे ने बड़े-बड़े वादे किए थे वह पूरे नहीं किए जनता से कभी मिली नहीं महलों में रूकती है या फिर बड़े होटलों में रूकती है, जनता की बात नहीं सुनती। कांग्रेस की फ्लेक्सी योजनाओं को बंद कर दिया सिर्फ दिल्ली और धौलपुर महल के बीच यात्रा करती रही राज्य में चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ गई है माफिया किस्म के लोग बढ़ गए हैं।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने भाषण में उपचुनाव में सूरजगढ़ की जनता द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को जिताने पर धन्यवाद दिया। कांग्रेस के कार्यकाल में जमीन अधिग्रहण कानून लाई थी लेकिन वसुंधरा राजे ने उस कानून से छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई जब झुंझुनंू में प्रधानमंत्री की जनसभा की गई तो लाभार्थियों को बुलाकर भीड़ इक_ी की लेकिन लाभार्थियों को देने वाला लाभ वह जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है, मोदी की जेब का पैसा नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button