श्रीमाधोपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कंचनपुर के ग्रामवासियों ने सरपंच व सहायक अभियंता द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर राजनीतिक द्वेषता के चलते गौरव पथ के नाम पर रिहायशी मकानों को तोडऩे का आरोप लगाया। शिवपाल बलौदा के नेतृत्व में ग्रामवासी उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण मंत्री, पंचायती राज मंत्री, मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच सुमन देवी व सहायक अभियंता सुरेंद्र कड़वासरा ने अपने पद का दुरुपयोग कर खातेदारी भूमि में बने बलाईयों के रिहायशी मकान, एसबीएम योजना के तहत बने शौचालयों को तुड़वा दिया। विदित है कि मंगलवार को ग्रामीणों ने गौरव पथ निर्माण कार्य रुकवा दिया था। ग्रामीण महिला बनारसी देवी ने बताया कि ना तो प्रशासन ने मकान तोडऩे से पहले समय दिया और ना ही कोई नोटिस दिया। ठेकेदार महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। सरपंच पर मामले को लेकर निष्क्रियता के आरोप लगाए। ग्रामीण जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हम गरीब ग्रामीणों के मकानों को बिना नोटिस दिए ही तोड़ दिया गया, साथ ही ग्रामीणों को ठेकेदार धमका कर मारपीट करने पर उतारू है।