श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 18 और 23 की महिलाओं का गुस्सा जलदाय विभाग पर फूट पड़ा। अनेक महिलाओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र बराला काकर ज्ञापन सौंपा। महिला शांति देवी ने आरोप लगाया कि 3 दिन से पानी की सप्लाई हो रही है जो कि समय से नहीं हो रही है। जिसके कारण महिलाओं को रात को भी जागना पड़ रहा है। पिछले 1 महीने से यह स्थिति होने से तथा पानी का टाइम टेबल चेंज होने से घर की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। अली खान बाबा दरगाह के पास स्थित कच्चीयागढ़ क्षेत्र में पानी की समस्या के कारण अनेकों महिलाएं जलदाय विभाग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पानी का बिल भी जमा कराते हैं और टैंकर का खर्चा भी करवाना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी पानी की किल्लत बनी हुई है । जलदाय विभाग अभियंता सुरेंद्र बराला ने बताया कि जिस पाइपलाइन की बात की जा रही है। उसमें बरगद के पेड़ की जड़ आ जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। कच्चीयागढ़ क्षेत्र के लिए भविष्य में पानी की एक टंकी सेक्शन करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आज क्षेत्र में पानी की लाइन चेक कर पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।