झुंझुनूताजा खबर

दूर्गाष्टमी महोत्सव के अवसर पर कन्यापूजन और शस्त्रपूजन का कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनू, आज केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनू में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी द्वारा दूर्गाष्टमी महोत्सव के अवसर पर कन्यापूजन और शस्त्रपूजन का कार्यक्रम दूर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका राजेश्वरी के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता डॉ पुष्पा रावत, विशिष्ट अतिथि तमन्ना भाम्बू, कार्यक्रम संयोजिका अनीता राजावत रही। इस कार्यक्रम में 16 कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन, चुनरी, चरणपादुका, कॉपी पेन आदि वितरण किये और कन्याओं का आशीर्वाद लेकर विदा किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया और उन्हे चुनरी, चरणपादुका और अल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में बहन राजेश्वरी ने तलवार एवं नियुद्ध के कुछ दांवपेंच प्रदर्शित करके उपस्थित बहनों को सिखाये और आत्मरक्षा, संस्कार, लव जिहाद आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी और दुष्टोे का सामना निडर होकर रणचण्डी दुर्गा माता की तरह करना चाहिए और उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली चेतना का संचार किया। मंच से विभिन्न मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति के अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया।

जिनमें मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका संजू शेखावत, दूर्गावाहिनी जिला सहसंयोजिका मोनिका जांगिड़, ममता शर्मा, मंजू चौहान, सुधा पंवार, मीना प्रजापत, कविता प्रजापत, मिनाक्षी, विद्या कंवर, सुमन कंवर, अनिता, सोनू योगी, रानी ठठेरा, मेनका, सुनिता कंवर, गायत्री, मंजू गुर्जर, विहिप प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख सीएम भार्गव, प्रांत धर्माचार्य सम्पर्क सह प्रमुख रामानन्द पाठक, प्रांत टोली सदस्य योगेन्द्र कुण्डलवाल, जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया, जिला सहमंत्री मनोज सैनी, उपाध्यक्ष जयराज जांगिड, गौरक्षा प्रमुख श्यामसुन्दर शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक रवि गुप्ता, सहसंयोजक सुशील प्रजापति, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, पार्षद अशोक प्रजापति, रोहन सैनी, तेजप्रकाश, मनु धनकड़, सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button