झुंझुनूताजा खबर

“कन्या पूजन हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है”

सेवा भारती समिति ने सेवा बस्तियों की 151 कन्याओं का किया पूजन

झुंझुनू, सेवा भारती समिति, झुंझुनू शाखा द्वारा एक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह केशव उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें 151 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत महत्वपूर्ण परंपरा है, जो न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि समाज में महिलाओं के सम्मान और महत्व को भी प्रतिबिंबित करती है। हिंदू धर्म में कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप माना जाता है, और उनकी पूजा करना शुभ माना जाता है। यह प्रथा बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के महत्व को रेखांकित करती है। कन्या पूजन केवल एक धार्मिक रीति नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज में एक गहरा संदेश देता है। यह हमें याद दिलाता है कि प्रत्येक बालिका में देवी का वास होता है और उनका सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा की ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश ने बताया, “कन्या पूजन हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह हमें याद दिलाता है कि बालिकाएँ देवी स्वरूप हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।” सेवा भारती समिति के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया की सेवा भारती समाज में सभी वर्गो को एक मंच प्रदान कर संस्कार के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके वैज्ञानिक दृस्टिकोन और भारतीय परंपरा के प्रति सम्मान की भावना जगाता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक थे , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक मान सिंह, विभाग प्रचारक मुकेश , जिला कार्यवाह योगेंद्र सिंह, जिला प्रचारक अक्षय जी, सहकार्यवाह विजेंद्र जी, सेवा भारती समिति के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ख्याली, प्रकल्प प्रमुख दिनेश जिला मंत्री राकेश, जिला सहमंत्री नरोतम और जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, राजेंद्र ठठेरा, सुमित, प्रकल्प शिक्षिका ममता, कविता, शिवानी, करुणा इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान सनातन रीति-रिवाज से चरण वंदना के साथ कन्याओं को परिवारों द्वारा तिलक लगाकर पूजन का आयोजन किया गया । इसके अलावा, सभी कन्याओं को स्मृति चिह्न और आशीर्वाद के रूप में उपहार भी दिए गए ।

Related Articles

Back to top button