खेलकूदचुरूताजा खबर

करणसिंह ने राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक खेलों में जीता स्वर्ण, बढ़ाया जिले का मान

राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक खेलों में

चूरू, अलवर मे आयोजित राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक खेलों में जिले के राजगढ़ ब्लॉक के बैरासर गांव के 33 वर्षीय करण सिंह मेघवाल ने एथलेटिक्स के गोला फेंक में 5.33 मीटर दूर गोला फेंक कर एफ 33 कैटेगरी स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि करण सिंह दोनों पैरों से चल नहीं सकते। उन्होंने बताया कि मैंने कभी सोचा भी नही था कि मैं यहां तक पहुँच पाऊंगा परन्तु मुझे द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया जयपुर लेकर गए और शॉटपुट फेंकना सिखाया। उनकी प्रेरणा और ट्रेनिंग से मैं लगातार उनके सानिध्य में शॉटपुट फेंक का निरंतर अभ्यास करता रहा और ये मुकाम हासिल किया। करणसिंह ने बताया कि मेरा लक्ष्य एशियाई खेल और ओलंपिक खेलों में पदक जीतना है। करणसिंह ने कोच वीरेंद्र पूनिया का आभार जताते हुए उनके द्वारा राजस्थान में खेलो के क्षेत्र में किये जा रहे काम की सराहना की।

Related Articles

Back to top button