प्राचार्य विक्रम सिंह चौहान ने बताया
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगर के राजकीय प्रकाश उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को भामाशाह शुभकरण बैद का विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया । प्राचार्य विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि भामाशाह बैद द्वारा प्रेरक राजीव उपाध्याय की प्रेरणा से विद्यालय में अत्याधुनिक तकनीक युक्त इंटरेक्टिव बोर्ड प्रदान किया गया । कार्यक्रम में भामाशाह बैद का माल्यार्पण, साफा एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। भामाशाह बैद ने कहा कि इंटरेक्टिव बोर्ड शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काफी महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा । इस अवसर पर उप प्राचार्य राजेंद्र कुमार, पार्षद वीणा बाकोलिया, एसएमसी अध्यक्ष भागीरथ गाडगिल, मनीराम पंवार, पन्नालाल नवल, हनुमान प्रसाद गाडगिल, भंवरलाल गाडगिल, भानुप्रकाश इंदौरिया, दिनेश महर्षि, प्रियंका गर्ग, मधुबाला टेलर, चंदा सोनी, गणेश शर्मा, सुनीता गुरावा, असलम खान, शुभकरण दायमा, रमजान खां, सुशीला गाडगिल, उर्मिला चौधरी, पूजा शर्मा आदि ने भामाशाह बैद का स्वागत किया । संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया ।