अपराधझुंझुनूताजा खबर

करमाडी़ में लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार

एक की कनपटी में लगी गोली, मौके पर हुई मौत

खेतड़ी,[नरेन्द्र स्वामी] खेतड़ी उपखंड के करमाडी़ क्षेत्र के भुकरी की ढाणी पर लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हो गई जिसमें एक युवक की कनपटी में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि करमाडी़ की भुकरी की ढाणी में दो पक्षों में लीज की शुरुआत करने को लेकर आपस में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें कल्याणपुरा कोटपूतली के पदमा का की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की मौके पर ही गोली लगने से मृत्यु हो गई। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निवासी समीर खान व नरेश अग्रवाल की खेतड़ी के करमाडी़ क्षेत्र में लीज को लेकर हिस्सेदारी थी जिसमें दोनों की आपस में लीज की बात को लेकर विवाद चल रहा था इस बात को लेकर समीर खान ने 2 दिन पूर्व खेतड़ी थाने में 70 लाख की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया था जिस पर दोनों पक्षों में आज सोमवार को समीर खान ने खेतड़ी उपखंड के ग्राम धामाला के अजय सिंह तथा दिल्ली निवासी नरेश अग्रवाल ने बंधा की ढाणी निवासी धनपत सिंह को चलाने के लिए दे दी। आज सोमवार को समीर खान के पक्ष के लोगों ने मुहूर्त करने लीज पर पहुंचे तो अचानक दूसरा पक्ष भी मौके पर आ गया और दोनों में आपस में भिड़ंत हो गई। कई गाड़ियां आपस में टकराई और हवाई फायर भी हुए लाठी और डंडों से दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें कोटपूतली के मुकेश की बाई कनपटी में गोली और गोली आर पार हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वहां से सभी गाड़ियां और सभी लोग फरार हो गए। मौके पर समीर खान के पक्ष के अजय सिंह जो पुलिस को मौके पर मिला उसने सारी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे लीज का मुहूर्त बना था जिसको लेकर मिठाई के लड्डू भी मंगवाए जा रहे थे। वहां पर मौजूद विनोद भर गड़बड़ी, संजय उर्फ बच्चियां तथा कालू मौजूद था तभी दूसरे पक्ष की 10 से 12 गाड़ियां अचानक लीज पर पहुंची और दोनों पक्षों में लीज मुहूर्त को लेकर आपस में खूनी संघर्ष हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ लड़ाई शुरू हो गई जिसमें कई हवाई फायर भी हुए और एक गोली कोटपूतली के युवक मुकेश की बाई कनपटी में लगी और गोली आर पार हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वहां से सभी अपनी अपनी गाड़ियां लेकर फरार हो गए घटना की सूचना पर स्पेशल टीम एफएसएल टीम क्यूआर की टीम मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए मृतक जेब से एक मोबाइल मिला है। जिससे उसकी पहचान हो पाई है और परिजनों के आने के बाद मृतक मुकेश के शव को खेतड़ी के राजकीय अजित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए पुलिस ने दो तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन से पक्ष में गोली चलाई और कौन से पक्ष का युवक मुकेश की मृत्यु हुई है।
अवैध खनन को लेकर आए दिन हो रहे हैं झगड़े – खेतड़ी क्षेत्र ठीक अरावली की पहाड़ियों में जमकर अवैध खनन हो रहा है जिसमें आए दिन हिस्सेदारी अवैध वसूली की वारदात होती रहती है आपस में युवाओं में झगड़ा होना आम बात हो गई है। अवैध खनन की वजह से क्षेत्र में खूब झगड़े हो रहे हैं उनको रोक लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि अवैध खनन और लीग की बातों को लेकर कई छोटी-बड़ी बैंक क्षेत्र में पनप रही है जिससे और संगीन और बड़ी वारदातें होने की आशंका है।
मौके पर छोड़कर भागे हरियाणा नंबर की सवारी गाड़ी – दोनों पक्षों में हुई आपस में वारदात के चलते सभी अपनी अपनी गाड़ियां लेकर भाग गए लेकिन मौके पर एक हरियाणा नंबर की सवारी गाड़ी तथा दो मोटरसाइकिल भी लीज पर छोड़ कर चले गए। जिनको पुलिस ने जप्त कर लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक हरियाणा के खैरोली से विशेष रूप से बुलाए गए थे जिससे शुरुआती जांच में पूरा मामला पपला गुर्जर गैंगस्टर जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
घर बैठे मुकेश के पास सुबह 5:00 बजे आया था लीज के लिए फोन – मुकेश गुर्जर कोटपूतली के पदमा का की ढाणी मैं सुबह 5:00 बजे अखबार पढ़ रहा था तभी किसी का फोन आया तो मुकेश जल्द ही लीज के लिए रवाना हो गया लेकिन 30 वर्षीय मुकेश गुर्जर को क्या पता था कि उसकी मौत उसे खेतड़ी के करमाडी़ की लीज पर बुला रही है। पुलिस को मौके से दो खाली खोल भी मिले है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
मौके पर बुलाई गई है स्पेशल, क्युआरटी व एफसल टीम – फायरिंग की वारदात के बाद मौके पर स्पेशल, क्युआरटी टी, एमओबी व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया तथा घटनास्थल की गहनता से जांच करवाई गई | थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि एमओबी व एफ एस एल टीम ने घटना स्थल के साक्ष्य जुटाए हैं तथा वारदात का जल्द खुलासा करने के लिए स्पेशल वह क्युआरटी को आरोपियों की तलाश में लगाया है। उन्होंने बताया कि वारदात का खुलासा करने के लिए गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही मामले का परिणाम सामने लाया जाएगा इस दौरान स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई कल्याण सिंह तवर, क्युआरटी टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल भीम सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण शर्मा सहित काफी पुलिस के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button