झुंझुनूताजा खबर

कासनी गांव में सांसद ने किया 15 लाख के कार्यों का लोकार्पण

स्कूल में कक्षा कक्षों का लोकार्पण करती सांसद अहलावत व अन्य

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिलोद ग्राम पंचायत के कासनी गांव में आज शनिवार को मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत ने 15 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सैनिक भंवर सिंह ने की विशिष्ट अतिथि पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा व हनुमान सिंह थे। सरपंच चिरंजीलाल ने बताया कि सांसद अहलावत ने अपने कोटे से 5 लाख की लागत से पूर्ण जांगिड़ के घर से रामपाल सिंह के घर तक सीसी सडक़, 2 लाख की लागत से राजपुतों के मौहल्ले पानी की टंकी तथा गांव के नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 8 लाख की लागत से बने दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने शहीद विरांगना किरण खांडा का सम्मान किया। अपने संबोधन के दौरान सांसद ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जिले में करवाए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई। स्कूल प्रिंसीपल आशा दहिया ने स्कूल विकास में सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रहलाद जांगिड़, मंगेज सिंह, अमर सिंह, महावीर कुमावत, रामानंद राव, होशियार सिंह राव, रोशन जांगिड़, ताराचंद जांगिड़, पंच बाबुलाल, संजय अहलावत, भालाराम सहित सैंकडा़ें ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button