झुंझुनूताजा खबर

केसीसी प्रोजेक्ट ने तोड़ा बीस साल पुराना रिकार्ड, 96 करोड का हुआ फायदा

खेतड़ी नगर, भारत सरकार का उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड न तो बीमारू है और  न हीं घाटे में चल रहा है  इसलिए निजी क्षेत्र में नहीं जाएगा यह बात एचसीएल सीएमडी संतोष कुमार शर्मा ने केसीसी प्रोजेक्ट के दो दिवसीय दौरे पर आए तब कहीं। सीएमडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट ने पिछले बीस साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, 2017-18 में प्रोजेक्ट को 96 करोड रुपए काफायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि 2018-19 में यह मुनाफा बढ़ाकर 120 करोड़ तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि पिछले साल केसीसी युनिट को सात करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था जिसे बढ़ा कर 96 करोड़ रूपए किया गया है यह अपने आप में एक उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी युनिट सबसे पुराना प्रोजेक्ट है। शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट की रैवन्यू बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट में वेस्ट मैटेरियल जो कॉपर व टेलिंग के रूप में है उसे भी रैवन्यू के रूप में किस प्रकार परिवर्तित कर पाए इस पर भी योजना बनाई जा रही है। प्रोडक्शन को भी 33 लाख से 120 लाख टन तक बढ़ाने कीआवश्यकता है। उन्होंने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट में ही कॉपर टेलिंग का प्लांट शीघ्र शुरू किया जाएगा।कोपर टेलिंग के रूप में वेस्ट को ग्रेस परिवर्तित करके प्रॉफिट में लाया जाएगा। जिससे कमर्शियल टेलिंग प्लांट लगेगा। वेस्ट स्टाक को रेल्वे व भूतल परिवहन विभाग को बेचा जाएगा। जिसकी अभी विभागों से बात चल रही है एचसीएल की बंद माइंस को भी चालू कर प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। प्लांट में लगी मशीनों को बेचने के बारे में कहा इसके लिए एक टीम अध्ययन करेगी उसके बाद में ही निर्णय लिया जाएगा की उनहे बेची जाए या उनका उपयोग किया जाये ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button