खेतड़ी नगर, पैसों की कमी के कारण गांव का विकास नही रूकेगा। यह बात बुधवार को खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर ने बड़ाऊ गांव में प्रधान कोटे से बनी इंटरलोकिंग संडक व टयूबवैल के उदघाटन समारोह में कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, रसुलपूर सरपंच छोटूराम जांगिड़, नंगली सलेदीसिंह सरपंच प्रतिनिधि अनीलसिंह, चारावास पूर्व सरपंच पुरणसिंह, सहीराम, हरिसिंह मौजूद थे। अध्यक्षता सरपंच उषा कंवर ने की। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने भाजपा सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी आम जन को होनी चाहिए जिससे वह उसका लाभ उठा सके। जानकारी नही होने के चलते गांव के लोग उसका फायदा नही उठा सकते। प्रधान मनिषा गुर्जर ने गांव के विकास कार्यो के लिए साढ़े सात लाख रूपए की घोषणा की। संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेश बड़ाऊ ने की। इस मौके पर अनिता मेघवाल, रूपसिंह, रघुवीरसिह, ओमप्रकाश, राजु कुमावत, अनिल शर्मा, आनंदसिंह, श्यामसुंदर, जुल्फिकार, रफीन कुरेशी, लतीफ, पुष्पेंद्रसिंह आदी मौजूद थे।