रतन शहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने के कारण इन दिनों उत्सव का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि संस्थान के पांच बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जिनमे आदित्य गर्वा -91.67{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} , कोमल सैनी -91.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} , टीना सैनी – 91.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,दीपांशु शर्मा -90.67{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,सबीना बानो -90.50 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ने अंक प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है। 16 विद्यार्थियों ने 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 47 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की व 6 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं । विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों को माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। निदेशक महेश वर्मा ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी मातूराम जांगिड़ वार्ड पंच प्रताप सिंह सैनी सहित स्कूल का स्टाफ व अभिभावक गण उपस्थित थे। आगंतुकों का सचिव दीपक वर्मा ने आभार व्यक्त किया।