झुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह और ग्रामीण करियर सेमीनार का आयोजन

झुंझुनू, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उनके करियर निर्माण के लिए शुरू की गई मुहिम ग्रामीण प्रतिभा और कैरियर सेमिनार का आयोजन आज इस्लामपुर में हुआ जिसमें विपरीत परिस्थितियों में अध्ययन करके सरकारी विद्यालय से 88% विज्ञान वर्ग में अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभा अंतिम पुत्री मनोज भुरिया , निशा गोयन, रिया,अंकिता , हर्षित,रिंकू अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए उनके गांव, ढाणी में जाकर उन प्रतिभाओं को सम्मानित करके और उनको रोल मॉडल बनाकर गांव में शिक्षा की अलख जगाने की यह मुहिम शुरू की गई है, ताकि हमारी ग्रामीण प्रतिभाए भी हर क्षेत्र में अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके इस मुहिम के तहत अभी तक बहुत से गांवो में इस सरकार के करियर सेमिनार और प्रतिभा सम्मान समारोह उनकी टीम के द्वारा आयोजित किए जा चुके है। अंतिम के पिता मनोज भूरिया ने कहा की उनके बेटी का भी लक्ष्य डॉक्टर बनना है, परंतु आर्थिक स्थिति के कारण वे सक्षम नहीं है कि उसका प्रवेश किसी अच्छी कोचिंग में करवा सकें। आज के प्रतिभा सम्मान और करियर् सेमिनार में गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें व्याख्याता महेन्द्र आलड़िया , सुभाष गुरावा ,मनोज भूरिया, शांति देवी,गिनी देवी,सपना देवी,सुशीला देवी, सुमित्रा देवी,संतरा देवी,ग्यारसी देवी,मीरा देवी,दुर्गी देवी,संगीता देवी, वर्षा भूरिया दलीप भूरिया,राजेन्द्र भूरिया,अमित भूरिया,, सुंदर लाल,कन्हैया लाल,झिन्डू राम,,संजय,विजय सिंह,बिंटू, कुलदीप चौपड़ा,रोहिताश गोठवाल,शेरसिंह, धर्मवीर,पंकज,,सुनील भन्डोरिया, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button