चुरूताजा खबर

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने 721 करोड के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री राजेन गोहेन ने आज 721 करोड के रेल सेवाओं के विद्युतीकरण कार्य एवं 30 करोड के हनुमानगढ़-दिल्ली बाइपास रेललाइन का शिलान्यास चूरू जिले के सादुलपुर में किया। इस मौके पर रेल राज्य मन्त्री गोहेन ने सादुलपुर रेलवे स्टेशन से सीकर-गंगानगर त्रिमासिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। श्रीगंगानगर- सीकर वाया चूरू एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी जिसका12 फरवरी से नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। सीकर से श्रीगंगानगर के लिए शुरू किए जाने वाली इस ट्रेन से फतेहपुर शेखावटी, चूरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर, एलनाबाद, हनुमानगढ और सादुलशहर क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे । सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर समारोहपूर्वक हुए कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां, सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती एवं सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां सहित रेल अधिकारी मौजुद रहे। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में रेलवे में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होने कहा कि चूरू लोकसभा क्षेत्र में 15 नई रेलगाड़ियां आरंभ हो चुकी है जबकि आगामी सप्ताह के बाद तिलक ब्रीज एक्सप्रेस ट्रेन को सादुलपुर से गंगानगर तक विस्तारित किए जाने तथा दिल्ली से प्रातः चलने वाली रेवाड़ी की ट्रेन को विस्तारित करने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि रेल विद्युतीकरण के बाद क्षेत्र के विकास को नई गति मिल सकेगी। सितंबर 2020 तक बीकानेर मंडल के सभी स्टेशन विद्युतीकरण हो जाएंगे। सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने रेल मन्त्री के समक्ष इलाके की समस्याओं से अवगत करवाते हुए सिधमुख में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के अलावा सादुलपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 को शुरू करने की मांग की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button