सिंघाना [के के गाँधी ] आजकल के समय में चोर कौन है यह पता लगाना पुलिस के भी बस की बात नही है पहले चोरों का गिरोह होता था जिससे पुलिस वारदात के बाद उनसे सम्पर्क कर चोर तक पहुंच जाती थी अब तो यह पता ही नही चलता चोर कौन है। मनीष कुमार पुत्र लालाराम जाति अहीर निवासी कमानियां थाना नांगल चौधरी हरियाणा ने रिपोर्ट दी है कि 8 फरवरी रात को वह सीमनी बुहाना एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था मैने मेरी बाईक नं एचआर 35 एफ 0641 को समारोह स्थल के बाहर खड़ा कर दिया जब शादी में भाग लेकर बाहर आकर देखा तो बाईक गायब मिली सभी जगह पुछताछ की लेकिन कहीं कोई पता नही चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।