केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा
श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा ] शेखावाटी में सामाजिक सरोकारों एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाला गैर सरकारी संगठन केजीआई में सक्रिय दिलीप शर्मा को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से नवाजा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह सम्मान प्रदान किया है। ज्ञात रहे कि डा हरिसिह गोदारा के नेतृत्व संचालित केसर देवी गोदारा सामाजिक कल्याण संस्थान सिंगनौर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में समर्पित श्रीमाधोपुर निवासी दिलीप शर्मा शेखावाटी क्षेत्र के उदयपुरवाटी क्षेत्र में 21 हजार से अधिक पौधे एक बरसात के मौसम में लगाने के लक्ष्य को पूरा करने पर यह सम्मान प्रदान किया गया है। बियानी कॉलेज जयपुर में रविवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कर कमलों द्वारा हरा-भरा उदयपुरवाटी अभियान के लिए दिलीप शर्मा को प्रदान किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि केजीआई संस्थान की महिला फाउंडर सदस्य सचिव स्वर्गीय मुंगश्वरी देवी की स्मृति में ग्राम सिंगनोर में प्राकृतिक के जल संसाधनों के संवर्धन एवं हरा-भरा उदयपुरवाटी अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जून 2019 को किया गया और यह अभियान 21हजार पौधों के लगाने व उनके भरण-पोषण और वर्तमान में ठंड से बचाने के लिए उनकी सुरक्षा के लिए कार्य किए जाने पर इस सम्मान के लिए चयन हुआ है। केजीआई संस्थान की इन उपलब्धियों पर उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर क्षेत्रवासी पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संगठनों समेत काफी लोगों ने को बधाई दी है।