जलशक्ति मंत्री के नागरिक अभिनंदन के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं का रहा अभाव
सीकर जिले के रींगस कस्बे में
रींगस [अरविन्द कुमार] भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्रालय का पैतृक गांव महरोली में प्रथम बार आगमन पर अरणिया रोड़ स्थित राजकीय फील्ड स्कूल के सामने जय भवानी मैरिज गार्डन में नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सरपंच प्रेम कंवर ने की। इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नदियों को जोड़ने के महाभियान में सबको संगठित होकर काम करना होगा और हमारा संकल्प है कि देश के हर घर तक पानी पहुंचे। आज भी हमारे देश में 18प्रतिशत जनसंख्या के ही घर पर नल की सुविधा है जबकि 82 प्रतिशत जनसंख्या नलकुपों, कुओं आदि से सिर पर पानी लाती है। इससे पूर्व महरोली वासियों के द्वारा अपने लाड़ले के स्वागत में बैंड बाजे बजा कर नागरिक अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन के दौरान स्थानीय पार्टी नेताओं का न होना चर्चा का विषय बना रहा। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह का रींगस कस्बे के भैरुजी मोड़ पर टैगोर निदेशक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में कस्बे वासियों ने स्वागत किया, तदोपरांत पैतृक गांव महरोली जुलूस के रूप में ले जाया गया जिसमें केसरिया ध्वज लिए युवाओं द्वारा बाइक रेली, घुड़सवार, ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा, आतिशबाजी आदि की गई। गजेंद्र सिंह का महरौली सभा स्थल पर पहुंचने से पहले महरोली मोड़, पेट्रोल पंप,ओबीसी स्टैंड, मठ मंदिर आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र सिंह के पिता शंकर सिंह शेखावत, दातार सिंह महरोली, पूर्व सरपंच राजू फौजी, शंकर सिंह फौजी, सुरेंद्र प्रताप सिंह महरौली, राजसिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह, एडवोकेट रघुनाथ सिंह, अमित महरौली, प्रदीप शर्मा टैगोर, पार्षद अशोक कुमावत, अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादुपोता, गंगासिंह महरोली, श्रवण सिंह शेखावत, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शंकर लाल यादव, भाजयुमो अध्यक्ष अभिषेक सिंह शेखावत, योगेश शर्मा, कृष्णा महरौली, योगेंद्र सिंह, दीपेद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह शेखावत, लीडर जेपी यादव, जगदीश सैनी मास्टर, नरेंद्र सिंह महरोली आदि उपस्थित थे।
-रेलवे एफओबी व अंडरपास के लिए दिया ज्ञापन
नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान रींगस वासियों के द्वारा रींगस जंक्शन पर आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक फुट ओवर ब्रिज व फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास का निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, प्रदीप शर्मा टैगोर, अशोक कुमावत, राकेश शर्मा भादुपोता, अमित शर्मा आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष नीतिन त्रिपाठी, महेश शर्मा, रामवतार छीपा, मोहन लाल जांगिड़, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।