चंचल नाथ पार्क इंदिरानगर में
झुंझुनूं, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने आज रविवार को 25 वां रजत जयंती समारोह चंचल नाथ पार्क इंदिरानगर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर सामूहिक योग कक्षा के बाद वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति राजस्थान के सह प्रान्त प्रभारी पवन कुमार थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आर्य समाज के प्रधान धर्म व्रत शास्त्री, आर्य समाज के जिला मंत्री सुधाकर शर्मा, घासी राम सेवा समिति के सचिव हरीश चाहर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने की। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के सह प्रान्त प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि पतंजलि योग समिति की स्थापना स्वामी रामदेव महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने 5 जनवरी 1995 को कनखल हरिद्वार में की थी । आज यह संगठन देश में ही नही बल्कि पूरे विश्व में योग के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा कर रहा है। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर योगासन प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जावेगी ।