झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में हजारो की संख्या ने निकाला शांति मार्च

सीएए व एनआरसी को वापस लेने की मांग को लेकर

झुंझुनू, नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को वापस लेने की मांग को लेकर आज सोमवार को सर्व समाज लोकतान्त्रिक मंच की ओर से शांति मार्च का आयोजन किया गया। शांति मार्च का आयोजन जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक किया गया। शांति मार्च में हजारों की संख्या में लोग मौजुद रहे। शांति मार्च में युवा वर्ग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। गाँधी पार्क में हुई जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीएए एवं एनआरसी जबरन थोपी जा रही है इससे समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता जो भारतीय संविधान की जो मूलभूत तत्व है छिन्न भिन्न हो जाएंगे। शांति मार्च में कांग्रेस, माकपा, भाकपा माले, बहुजन समाज पार्टी, सहित भीम मंच झुंझुनूं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई सहित लगभग 30 संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं इस शांति मार्च में उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, इंंजी. इब्राहिम खान, अली हसन(बाबू भाई), शहर काजी सफीउल्लाह, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, तैयब अली, पूर्व उपसभा पति जुल्फिकार, उमर कुरैशी, बिलाल, फुलचंद ढेवा सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद रहे। वहीं शांति मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम का जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।शांति मार्च के दौरान पूरे समय पुलिस मुस्तैद रही। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में भी पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजुद रहा। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने सभी प्रकार की व्यवस्था कर रखी थी। रैली गाँधी चौक से शुरू होकर शांतिपूर्वक कलेक्ट्रेट पर जाकर सम्पन्न हुई। शांति मार्च के दौरान जहां लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। वहीं 56 गज का तिरंगा आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसे युवा वर्ग अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान स्लोगन लिखी हुई तख्तियां व कई महापुरुषों की फोटो लेकर लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button