जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के अधिकृत थोक विक्रेता एवं उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे मानसून के दौरान अतिवृष्टि/बाढ की संभावना के दृष्टिगत आगामी 15 सितम्बर तक खाद्यान्न व अन्य आवयश्क पदार्थ का रिजर्व स्टॉक रखना सुनिश्चित करें।
आदेशानुसार जिले के पीडीएस थोक विक्रेता एक हजार लीटर केरोसीन, उचित मूल्य दुकानदार 2 क्विंटल गेहूं व 100 लीटर केरोसीन एवं गैस एजेन्सीज (एलपीजी) 20 सिलण्डेर रिजर्व स्टॉक में रखे। उन्होंने सभी प्रर्वतन स्टॉफ को निर्देशित किया है कि वे संबंधित क्षेत्रों में खाद्यान्न, केरोसीन व अन्य आवश्यक पदार्थ की आपूर्ति व रख-रखाव की समुचित व्यवस्था करते हुए बाढ की स्थिति में स्वैच्छिक संगठनों से सहयोग के लिए सम्पर्क बनाए रखे।