चिकित्साचुरूताजा खबर

खराब व्यवहार की शिकायतों पर सीएचसी प्रभारी को लगाई कड़ी फटकार

तकनीकी शिक्षा, स्वतंत्र शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई), सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने गुरुवार को जिले के सरदारशहर कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहां मौजूद लोगों द्वारा रोगियों एवं परिजनों से खराब व्यवहार की शिकायत पर डॉ गर्ग ने सीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों का व्यवहार मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक होना चाहिए। इस दौरान डॉ. गर्ग ने सीएचसी के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और वहां भर्ती रोगियों से बातचीत कर डॉक्टरों के व्यवहार, दवा की उपलब्धता और किये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। डॉ. गर्ग ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को समुचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति अत्यन्त गंभीर है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. गर्ग ने चिकित्सालय परिसर में समुचित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताई और कहा कि स्थिति में तत्काल सुधार होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में स्थित डेयरी बूथ देखकर उन्होंने उसकी परमिशन के बारे में पूछताछ की तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम मूलचन्द लूणिया को निर्देश दिये कि वे अस्पताल परिसर में डेयरी बूथ की अनुमति और डेयरी बूथ के दुरुपयोग के बारे में मिल रही शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डॉ. गर्ग ने अस्पताल में खरीदी गई सामग्री और उपकरणों का समुचित रखरखाव नहीं होने पर नाराजगी जताई और कहा कि राजकीय पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी का समुचित निर्वाह नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। इस दौरान मौजूद नागरिकों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर डॉ. गर्ग से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसडीएम मूलचन्द लूणिया सहित चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button