सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय अंतर सदन खेल प्रतियोगिता महोत्सव का समापन रंगारंग रूप से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी,अध्यक्षता निदेशक सुरेंद्र अहलावत ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमेन पार्वती देवी ,समाज सेवी सज्जन अग्रवाल, विनोद खेतान मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्लवन के साथ किया। संस्था की एकेडमिक निदेशक दीक्षा अहलावत के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए। उन्होंने बेटी शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कहते हुए उन्हें लडको की भांति उचित सम्मान देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र अहलावत ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बड़ा महत्व है शिक्षा के जरिये एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण व विकास होता है। प्राचार्य रणधीर काजला ने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न इंडोर व आउटडोर प्रतियोगिताएं हुई थी। जिनमे ऑर्चिड सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिताओ में प्रथम तीन स्थान पर रहे विधार्थियो को अतिथियों द्वारा पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर राधेश्याम स्वामी , मृणाली भारद्वाज,अमिता शर्मा,दिनेश जांगिड़,बलबीर बिजारणिया,पियूष शिवानीवाल,विजेंद्र गर्वा,गायत्री शर्मा,बाबूलाल ,राकेश यादव सहित स्टाफ के अन्य सदस्य और बच्चो के अभिभावक मौजूद थे।